2G Scam पर फैसला आने से खुश हुई Kanimozhi, Supporters में उत्साह | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-21 58

Kanimozhi told after 2G Scam verdict that i am Very happy that justice has prevailed. 2G scam accused Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) MP Kanimozhi on Thursday expressed her joy over the Patiala House Court's judgment, where the court acquitted all the accused related to the scam.

देश के बड़े घोटालों में से एक 2जी घोटाले का फैसला आ गया है.. कोर्ट ने सारे आरोपियों को बड़ी कर दिया है... सीबीआई की विशेष अदालत ने मनमोहन सिंह सरकार के समय स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन में हुए घोटाले पर ये फैसला दिया है... इसमें पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक सांसद कनीमोझी के अलावा अन्‍य को आरोपी बनाया गया था... इस घोटाले पर फैसला आते ही कनीमोझी और राजा समर्थक झूमने लगे... कनीमोझी भी इस फैसले से काफी खुश दिखी...